जूट आयुक्त को पैदावार पर बंगाल सरकार के अनुमानों का इंतजार

Monday, Oct 05, 2020 - 12:45 AM (IST)

कोलकाता, चार अक्टूबर (भाषा) जूट आयुक्त के कार्यालय को इस साल कच्चे जूट की पैदावार पर पश्चिम बंगाल सरकार के अनुमानों का इंतजार है, ताकि मिलों को इस सुनहरे रेशे की कथित कमी के संबंध में भविष्य की रणनीति तैयार की जा सके।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि हाल में कमी की स्थिति का जायजा लेने के लिए जूट आयुक्त की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति की एक बैठक हुई थी और इसमें सरकारी तथा निजी एजेंसियों के उत्पादन पूर्वानुमानों के बीच काफी अंतर पाया गया।

ऐसे में जूट आयुक्त के कार्यालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस रेशे की पैदावार पर अपना सर्वेक्षण जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि काम जारी है और इसके 16 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है।

देश में कच्चे जूट की कुल पैदावार में पश्चिम बंगाल की 75-80 प्रतिशत हिस्सेदारी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising