बार, रेस्तरां संचालकों ने लोगों के बैठने की क्षमता को बढ़ाने को मांग की

Saturday, Sep 26, 2020 - 06:53 PM (IST)

कोलकाता, 26 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में बार और रेस्तरां के मालिकों राज्य सरकार से ग्राहकों के बैठने की क्षमता को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का आग्रह किया है।

उनका कहना है कि वे अभी परिचालन खर्च नहीं निकाल पा रहे हैं, ऐसे में ग्राहकों के बैठने की सीमा को बढ़ाया जाना चाहिये।

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये मार्च के अंतिम सप्ताह से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद बार और रेस्तरां बंद चल रहे थे। इन्हें एक सितंबर से परिचालन शुरू करने की अनुमति मिली है। हालांकि बार और रेस्तरां को सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही परिचालन की अनुमति है।

होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष सुदेश पोद्दार ने कहा, ‘‘हम राज्य सरकार से रेस्तरां और बार में बैठने की क्षमता को बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का आग्रह करेंगे। इस संबंध में सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा जायेगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising