छह शहरों से कोलकाता के लिये विमानों पर रोक 31 अगस्त बढ़ायी गयी

Tuesday, Aug 11, 2020 - 05:44 PM (IST)

कोलकाता, 11 अगस्त (भाषा) कोविड—19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश के छह मेट्रो से कोलकाता के लिये यात्री विमानों की उड़ान पर रोक 31 अगस्त तक के लिये बढ़ा दी गयी है । एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए उड़ानों के आगमन पर अस्थायी रोक 15 अगस्त तक बढ़ायी गयी थी ।
नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में राज्य सरकार के गृह सचिव ए. बंदोपाध्याय ने कहा, ''आपको यह सूचित करने के लिये मुझे निर्देश दिया गया है कि छह शहरों से कोलकाता आने वाले विमानों के आगमन पर 31 अगस्त तक के लिये प्रतिबंध लागू किया जाये।'' इन छह शहरों से कोलकाता आने वाली उड़ानों पर सबसे पहले 14 दिन के लिये छह जुलाई को रोक लगायी गयी थी। इसे पहले 31 जुलाई तक के लिये और फिर 15 अगस्त तक के लिये बढ़ा दी गयी थी ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising