पश्चिम बंगाल में जीएसटी संग्रह स्थिर

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 09:00 PM (IST)

कोलकाता, सात अगस्त (भाषा) आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही पश्चिम बंगाल में माल एवं सेवा कर संग्रह (जीएसटी) भी स्थिर होता जा रहा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीनों की तुलना में जुलाई में जीएसटी संग्रह सुधरकर 1,212.44 करोड़ रुपये रहा।

अधिकारी ने कहा कि जीएसटी संग्रह के स्थिर स्तर पर आने की वजह कंपनियों का अपना रुका हुआ कर भुगतान करना है। कोरोना वायरस संकट को देखते हुए सरकार ने लोगों को बकाया जीएसटी का भुगतान सितंबर तक करने की मोहलत दे दी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल राज्य से जुलाई में कुल जीएसटी संग्रह 1,212.44 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्र, राज्य और एकीकृत जीएसटी शामिल है। जबकि इससे पहले में अप्रत्यक्ष कर संग्रह क्रमश: 345 करोड़ रुपये और 745 करोड़ रुपये था।’’
हालांकि जुलाई का जीएसटी संग्रह पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है। जुलाई 2019 में राज्य से 1,348.57 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News