लाइसेंस के नवीनीकरण की जरुरत को खत्म करे एफएसएसएआई: व्यापार निकाय

Tuesday, Jul 28, 2020 - 11:15 PM (IST)

कोलकाता, 28 जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए व्यवधान से राहत मिलता न देख एक व्यापार निकाय ने खाद्य नियामक- एफएसएसएआई से खाद्य व्यापार के लिए लाइसेंस के नवीनीकरण की जरुरत को खत्म करने का आग्रह किया है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने 18 जून को एफएसएसएआई लाइसेंस के नवीनीकरण की तारीख को 31 जुलाई तक बढ़ाने की अनुमति दी थी।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यपार मंडल, राष्ट्रीय महासचिव, वीके बंसल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एफएसएसएआई लाइसेंस के नवीनीकरण की अंतिम तिथि निकट आ रही है और देश के आधे हिस्से में अभी भी स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन चल रहा है। एफएसएसएआई लाइसेंस के नवीनीकरण का अनुपालन का काम निचले स्तर पर है। ऐसे परिदृश्य में, एक वर्ष के बजाय 3-4 महीने के लिए नवीकरण करना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने एफएसएसएआई से अनुरोध किया है कि चालू वित्तवर्ष में एफएसएसएआइ्र लाइसेंस के नवीनीकरण की व्यवस्था को खत्म करें।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising