तेल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ वाम मोर्च व कांग्रेस ने संयुक्त रैली की

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:44 PM (IST)

कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ और राज्य सरकार से चक्रवात अम्फान के पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर वाम मोर्चे और कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से एक प्रदर्शन किया।
जवाहरलाल नेहरू रोड पर हो ची मिन्ह की प्रतिमा के सामने रैली को संबोधित करते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि डीज़ल, पेट्रोल, केरोसिन और रसोई गैस की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी के कारण देश के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने मांग की कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार "सुपर चक्रवात अम्फान से प्रभावित लोगों का उचित पुनर्वास और मुआवजा सुनिश्चित करे।"
रैली में पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध करते हुए कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने दावा किया कि केंद्र की भाजपा सरकार रेलवे, कोयला और रक्षा जैसे क्षेत्रों का निजीकरण कर रही है जो देश हित के खिलाफ है।
ईंधन की बढ़ी कीमतों के खिलाफ दिनभर में प्रदर्शन के दौरान वाम मोर्चे ने विभिन्न जिलों में भी रैलियां और जुलूसों का आयोजन किया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News