बांग्लादेशी व्यापारियों के विरोध के चलते पेट्रापोल सीमा से नहीं हुआ भारतीय निर्यात

Friday, Jul 03, 2020 - 12:04 AM (IST)

कोलकाता, दो जुलाई (भाषा) बांग्लादेशी व्यापारियों और उनके कर्मचारियों की ओर से जारी विरोध प्रदर्शन के चलते बृहस्पतिवार को पेट्रापोल सीमा से बांग्लादेश को भारत से कोई निर्यात नहीं हुआ।

बांग्लादेशी व्यापारियों ने भारत से उनके निर्यात को अनुमति देने की मांग को लेकर बुधवार से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है।

उनका दावा है कि जब तक भारत बांग्लादेश से आयात को मंजूरी नहीं देता तब तक सीमा बंद रहेगी।

विरोध प्रदर्शन करने वालों ने भारतीय ट्रकों के प्रवेश को बुधवार को कई घंटों तक रोके रखा। उन्होंने दावा किया किया कि जब तक भारत आयात की अनुमति नहीं देता है सीमा बंद रहेगी।
भारतीय निर्यातकों के महासंघ फियो के पूवी क्षेत्र के चेयरमैन सुशील पटवारी ने कहा, ‘‘आज भारत से पेट्रापोल के जरिये कोई निर्यात नहीं हुआ।’’ उन्होंने मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप करने की मांग की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising