तूफान ‘अम्फान’ को देखते हुये कोलकाता बंदरगाह ने जलपोतों की आवाजाही रोकी

Tuesday, May 19, 2020 - 10:22 PM (IST)

कोलकाता, 19 मई (भाषा) तूफान ‘अम्फान’ पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों के नजदीक पहुंचने को है ऐसे में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने नाविकों को खतरे के प्रति सावधान करते हुए अपनी गादियों पर पोतों की आवाजाही रोक दी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बंदरगाह संपत्ति को तूफान में क्षति से बचाने के प्रबंध किए जा रहे हैं।

बंदरगाह पर लंगर डाले जहजों को भी बचाव व सुरक्षा की तैयारी करने के निर्दश दिए गए हैं।
केओपीटी के चेयरमैन विनीत कुमार ने कहा है, ‘‘सुभाष भवन, सगर और हल्दिया में जवाहर टावर में 24 घंटे निगरानी के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। उथले तटों पर पहुंचे सभी 19 पोत को तूफान के रास्ते से बचाने के लिये उन्हें गहरे समुद्र में भेज दिया गया है।’’
वहीं डायमंड हार्बर और सागर लंगर क्षेत्र में माल उतारने-चढ़ाने का काम रोक दिया गया है। बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए वहां पोत प्रबंधन प्रणाली बंद रखी जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising