बंगाल सरकार के बागानों में छंटाई की अनुमति देने का चाय संघ ने किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 02:34 PM (IST)

कोलकाता, 10 अप्रैल (भाषा) भारतीय चाय संघ (आईटीए) ने पश्चिम बंगाल सरकार के चाय बागानों में छंटाई की अनुमति देने के निर्णय का शुक्रवार को स्वागत किया। राज्य सरकार ने क्रमिक आधार पर एक समय में 15 प्रतिशत चाय मजदूरों को बागानों से पुरानी पत्तियों की छंटाई की मंजूरी दी है।

सरकार ने कहा है कि छंटाई के दौरान श्रमिकों के उचित साफ-सफाई और सामुदायिक दूरी नियमों का पालन करना होगा।
आईटीए के महासचिव अरजीत राहा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं। शुरुआत होने दीजिए। उत्पादन शुरू करना होगा क्योंकि छंटाई का समय नजदीक आ रहा है।’’
छंटाई की प्रक्रिया के बारे में राहा ने बताया कि इसमें चाय के पौधों से पुरानी पत्तियां हटायी जाती हैं, ताकि नयी पत्तियां निकल सकें।

पूरे बंगाल में चाय बागान 25 मार्च को लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) लागू होने के बाद से बंद हैं।

दार्जिलिंग चाय संघ (डीटीए) के चेयरमैन विनोद मोहन ने कहा कि चाय बागानों को खोलने के लिए सरकार एक-एक करके कदम उठा रही है।

इसी तरह चामोंग चाय के चेयरमैन ए लोहिया ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News