कोविड-19: पश्चिम बंगाल में मामले 87 गिनाए, केंद्र ने 91 बताए

Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:10 PM (IST)

कोलकाता, सात अप्रैल (भाषा) कोविड-19 के आंकड़ों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और भाजपा के बीच टकराव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि इस बीमारी से और आठ लोग संक्रमित पाये गये हैं जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी के संक्रमित मामले 69 हो गये।
राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त आंकड़े के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 87 हो गये जिनमें जान गंवा चुके और स्वस्थ हो चुके मरीज भी शामिल हैं।

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह आंकड़ा 91 तक पहुंच गया है।

बनर्जी ने कहा कि राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो गयी।
उत्तरी 24 परगना जिले के राजरहाट के हज टावर में तबलीगी जमात के 303 सदस्यों को पृथक वास में रखा गया है। उनमें से कुछ नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में गये थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में कोविड-19 के सात अति प्रभावित स्थानों की पहचान की है और संक्रमण की श्रृंखला को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising