प. बंगाल में शनिवार से अबतक कोविड-19 के 12 नये मामले आये सामने, सक्रिय मामले 61 हुए: ममता

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 10:06 PM (IST)

कोलकाता, छह अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि शनिवार शाम से अबतक 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 61 हो गये हैं।
बनर्जी ने यहां राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि अबतक राज्य में कोविड-19 के चलते तीन लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ सोमवार पूर्वाह्न तक पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के सक्रिय मामले 61 थे। उनमें से 55 मरीजों का संबध सात परिवारों से है।’’
उन्होंने कहा कि इन 61 लोगों में से ज्यादातर विदेश से आये हैं या विदेश यात्रा से लौटे व्यक्तियों के संपर्क में आये।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच, सरकारी नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक व्यक्ति के मृत्यु के बाद 62 स्वास्थ्य कर्मियों को पृथक वास में भेज दिया गया है। उनमें 39 डॉक्टर भी शामिल हैं।

इस अस्पताल में हीमोफीलिया के 35 वर्षीय एक मरीज की शनिवार को मृत्यु हो गयी और बाद में उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News