दुनिया की पहली ''स्पर्म रेस'' होगी LIVE, HD कैमरे से होगी रिकॉर्डिंग, जीत का फैसला होगा ऐसे!
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:36 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनिया में पहली बार ऐसा स्पोर्ट्स इवेंट होने जा रहा है जिसे सुनकर पहले तो लोग हंस सकते हैं लेकिन असल में इसके पीछे एक गंभीर और जागरुकता फैलाने वाला मकसद छिपा है। अमेरिका के लॉस एंजेल्स में अब एक ऐसी रेस करवाई जाएगी जिसमें दौड़ने वाले प्रतिभागी इंसान नहीं, बल्कि स्पर्महोंगे। जी हां, इसे कहा जा रहा है Sperm Racing, और यह आयोजन दुनिया में पहली बार होने जा रहा है।
कैसा होगा स्पर्म रेस का ट्रैक?
इस रेस के लिए खासतौर पर एक माइक्रोस्कोपिक ट्रैक डिजाइन किया गया है। यह ट्रैक इंसानी प्रजनन प्रणाली की हूबहू नकल पर आधारित होगा। इस ट्रैक में फ्लूड डायनेमिक्स, केमिकल संकेत और समय की सटीकता जैसी चीजों का ध्यान रखा गया है। यानी रेस ना केवल अनोखी है बल्कि यह विज्ञान के आधार पर बेहद रियलिस्टिक तरीके से तैयार की गई है।
LIVE दिखेगा पूरा इवेंट, HD कैमरा करेगा हर मूवमेंट कैप्चर
इस रेस को आम खेलों की तरह ही पेश किया जाएगा। हाई डेफिनिशन कैमरों से इस पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा और दर्शक इसे LIVE स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल या टीवी पर देख सकेंगे। यहां तक कि रेस के दौरान कमेंट्री और रीप्ले भी दिखाया जाएगा, ताकि दर्शक हर पल का मजा ले सकें।
दो स्पर्म सैंपल के बीच होगा मुकाबला
रेस में दो स्पर्म सैंपल्स को आपस में दौड़ाया जाएगा। जो सैंपल पहले फिनिश लाइन तक पहुंचेगा उसे विजेता माना जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया किसी स्पोर्ट्स इवेंट की तरह होगी जिसमें दर्शक न सिर्फ शामिल होंगे बल्कि वे अपने पसंदीदा सैंपल पर सट्टा भी लगा सकेंगे। यानी यह रेस एंटरटेनमेंट और एजुकेशन दोनों का मेल है।
हंसी-मजाक नहीं, है गंभीर मकसद
हालांकि यह खबर सुनने में अजीब लग सकती है लेकिन इसके पीछे का उद्देश्य बेहद गंभीर है। इस इवेंट को आयोजित करने वाली कंपनी "Sperm Racing" का कहना है कि इसका मकसद लोगों में पुरुषों की प्रजनन क्षमता को लेकर जागरुकता फैलाना है। कंपनी के मुताबिक पिछले 50 वर्षों में पुरुषों के स्पर्म काउंट में 50% की गिरावट देखी गई है। यही वजह है कि अब इस विषय पर खुलकर बात करने की जरूरत है।
सेहत से जुड़ा है स्पर्म काउंट
स्पर्म रेसिंग कंपनी का मानना है कि एक पुरुष का स्पर्म काउंट उसकी समग्र सेहत का भी संकेत होता है। अगर स्पर्म काउंट में गिरावट है तो इसका मतलब है कि शरीर में कहीं न कहीं कोई समस्या है। इस रेस के जरिए कंपनी यही संदेश देना चाहती है कि पुरुषों को भी अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए।
फंडिंग में भी नहीं है कोई कसर
इस अनोखे इवेंट के लिए 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल चुकी है। Karatege और Figment जैसी जानी-मानी कंपनियां इस प्रोजेक्ट में पैसा लगा चुकी हैं। यहां तक कि सेलिब्रिटी और अमीर लोग भी इस रेस में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। यह रेस हॉलीवुड पैलेडियम में आयोजित होगी जहां करीब 1000 लोग ऑफलाइन और हजारों लोग ऑनलाइन इसे देख सकेंगे।
एक नया स्पोर्ट या जागरुकता की शुरुआत?
इस इवेंट को लेकर दुनियाभर में चर्चा शुरू हो चुकी है। जहां कुछ लोग इसे मजाक मान रहे हैं वहीं कई लोग मानते हैं कि यह जागरुकता फैलाने का सबसे अनूठा तरीका है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह रेस भविष्य में एक ट्रेंड बन जाती है या फिर एक बार का चर्चा बनकर रह जाती है।