ताश के 1,43,000 पत्तों से बनाई विश्व की सबसे बड़ी संरचना

Thursday, Feb 09, 2023 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: श्री श्री अकादमी स्कूल कोलकाता में कक्षा 9 के छात्र अर्णव डागा ने गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए ताश के पत्तों से विश्व की सबसे बड़ी संरचना बनाई है। अर्णव ने 41 दिनों तक प्रतिदिन 8-10 घंटे लगाकर ताश के लगभग 1,43,000 पत्तों से यह संरचना खड़ी की है। ढांचे को खड़ा रखने के लिए ताश के पत्तों में कहीं भी गोंद या चिपकने वाला कोई पदार्थ नहीं लगाया गया है। 

इस संरचना को 126-विवेकानंद रोड कोलकाता में प्रदर्शित किया गया है। अर्णव सबसे बड़ी प्लेइंग कार्ड संरचना के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं और अब वह गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं।

Anil dev

Advertising