हनीमून पर मनाली गए कपल्स का प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:52 PM (IST)

नेशलन डेस्क: शादी के बाद हनीमून पर जाना आजकल आम चलन हो गया है। नए-नवेले कपल अपने इस खास सफर को यादगार बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां करते हैं। ऐसे में कुछ जोड़े अपने रोमांटिक पलों को कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर भी शेयर कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक नवविवाहित जोड़े ने मनाली के होटल में बिताई हनीमून नाइट का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में कपल की रोमांटिक बॉन्डिंग और खूबसूरत होटल डेकोरेशन नजर आ रही है। हालांकि यह वीडियो बीते साल का बताया जा रहा है लेकिन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। जहां कुछ इसे ‘लवली’ बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स कपल को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कुछ पल सिर्फ अपने लिए रखने चाहिए।
वीडियो में दिखा हनीमून का पूरा माहौल
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्शन है- “Honeymoon Night in Manali”। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होटल का कमरा बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। बैड पर गुलाब के फूलों से ‘Happy Honeymoon Love’ लिखा गया है। कमरे में चारों तरफ गुलाब की पंखुड़ियां बिखरी हुई हैं। साथ ही एक टेबल पर शैंपेन की बोतल, दो ग्लास और कैंडल लाइट्स रखी गई हैं, जिससे पूरा माहौल रोमांटिक हो गया है। वीडियो में दुल्हन अपने पति के इस खास सरप्राइज से बेहद खुश नजर आती है। वह पति का शुक्रिया अदा करती है और दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं। फिर कपल सोफे पर बैठकर केक काटते हैं और कैंडल लाइट में शैंपेन पीते हैं।
तस्वीरों और वीडियो क्लिप्स को किया गया साझा
इस वीडियो में न सिर्फ रोमांटिक मोमेंट्स दिखाए गए हैं, बल्कि कपल ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी जोड़ी हैं जो इस खास पल को और भी खास बनाती हैं। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है। उन्होंने अपनी हनीमून नाइट को बेहद करीने से प्लान किया और उसी खूबसूरती से उसे साझा भी किया।
कमेंट्स बॉक्स किया बंद, फिर भी हो गए ट्रोल
कपल ने वीडियो शेयर करते वक्त इंस्टाग्राम पर कमेंट्स सेक्शन को बंद कर दिया था ताकि कोई नेगेटिव प्रतिक्रिया न आए। लेकिन सोशल मीडिया है तो चर्चा होनी तय थी। वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, लेकिन कई प्लेटफॉर्म्स पर लोग कपल को ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि “हर पल को कैमरे में कैद कर दुनिया को दिखाना जरूरी नहीं है”, तो कोई कहता है, “प्यार अच्छा है लेकिन थोड़ी प्राइवेसी भी जरूरी है”।
वीडियो को मिल चुके हैं मिलियन व्यूज
यह वीडियो भले ही एक साल पुराना हो, लेकिन अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे अब तक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इसे लाइक व शेयर कर चुके हैं। कुछ लोगों ने कपल के रोमांटिक अंदाज की तारीफ की है तो कुछ ने निजी पलों को सोशल मीडिया पर डालने पर नाराजगी जाहिर की है।