मेंढक बना दूल्‍हा, मेंढकी दुल्‍हनि‍या, बारिश के लिए मंदिर में हुई अनोखी शादी

Thursday, Jul 21, 2022 - 11:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मॉनसून में सामान्य से कम बारिश होने से चिंतित यहां के लोगों ने इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए कालीबाड़ी मंदिर में मेंढकों की जोड़ी का प्रतीकात्मक विवाह समारोह करवाया। स्थानीय लोगों का मानना है कि बारिश के लिए यह टोटका कारगर होता है। एक स्थानीय संगठन ङ्क्षहदू महासभा द्वारा आयोजित अनुष्ठान में शामिल लोगों ने बताया कि मंगलवार को सभी रीति-रिवाजों के साथ कालीबाड़ी मंदिर में 2 मेंढकों की शादी करवाई गई। बड़ी संख्या में लोग विवाह समारोह को देखने पहुंचे। 



हिंदू महासंघ के रमाकांत वर्मा ने कहा कि पूरा क्षेत्र सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहा है और सावन महीने के 5 दिन बीत चुके हैं पर अभी तक बारिश नहीं हुई है। पिछले सप्ताह हमने हवन पूजन और पुराणों में वर्णित अनुष्ठान किया है। अब हमने मेंढकों की एक जोड़ी की शादी का आयोजन किया। हमें उम्मीद है कि अनुष्ठान निश्चित रूप से काम करेगा और हमारे इलाके में बारिश होगी। 

Anil dev

Advertising