‘मेरे साथ सो जाओ काम मिल जाएगा...’, 22 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ 150 बार...

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की दुनिया जितनी बाहर से चमचमाती नजर आती है, उसके पीछे की सच्चाई उतनी ही चौंकाने वाली होती है। इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हर नई एक्ट्रेस को सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं, बल्कि कई बार बेइज्जती और समझौते की मांगों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली आपबीती साझा की है 22 साल की एक्ट्रेस कशिका कपूर ने, जिन्होंने कास्टिंग काउच के 150 से ज्यादा अनुभवों की बात कही है।

22 साल की उम्र में बनाया नाम, लेकिन नहीं मिला काम

कशिका कपूर ने साल 2024 में फिल्म आयुष्मति गीता मैट्रिक पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कशिका को एक फ्रेश टैलेंट के तौर पर देखा गया। लेकिन फिल्म के बाद से अब तक उन्हें कोई नया प्रोजेक्ट नहीं मिला। कशिका ने बताया कि पिछले एक साल से वह लगातार ऑडिशन दे रही हैं, लेकिन हर जगह उनकी टैलेंट से ज्यादा उनकी बॉडी पर ध्यान दिया गया।

"रात 3 बजे आते थे कॉल, कहते थे- सो जाओ काम मिल जाएगा"

एक इंटरव्यू में बात करते हुए कशिका ने बेहद भावुक अंदाज में कहा, "मुझे डायरेक्टर्स की तरफ से कई बार रात के 3 बजे कॉल आए। उन्होंने कहा कि हम तुम्हें रोल दे देंगे, लेकिन तुम्हें हमारे साथ सोना पड़ेगा।" कशिका ने आगे कहा, "मैंने हमेशा मना किया क्योंकि मैं अपने करियर को साफ-सुथरे तरीके से बनाना चाहती हूं। मुझे खुद से नफरत नहीं होनी चाहिए जब मैं आईने में देखूं।"

"अगर काम के लिए सोना पड़े तो टैलेंट का क्या मतलब?"

कशिका का कहना है कि ऐसे हालात में उनके अंदर के टैलेंट का क्या महत्व रह जाता है? उन्होंने कहा, "अगर काम सिर्फ किसी के साथ सोने से मिलेगा तो टैलेंट का क्या फायदा? मेरा सपना था एक अच्छी एक्ट्रेस बनने का, लेकिन हर जगह सिर्फ जिस्म की मांग की जा रही है।" उन्होंने बताया कि ऐसे अनुभवों से गुजरते हुए कई बार उनका मन टूट जाता है, लेकिन उनकी मां हमेशा उन्हें सहारा देती हैं और कहती हैं कि हार नहीं माननी चाहिए। कशिका ने यह भी कहा कि उन्हें अब तक करीब 150 बार कास्टिंग काउच जैसी सिचुएशन्स का सामना करना पड़ा है, लेकिन हर बार उन्होंने अपने आत्म-सम्मान को चुना और ऐसी पेशकशों को ठुकरा दिया।

मां से मिली ताकत, नहीं की कभी समझौते की बात

कशिका ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरी मां ने मुझे सिखाया है कि कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता मत करना। वो हमेशा कहती हैं कि अगर तुम सही हो तो देर से सही पर तुम्हें काम जरूर मिलेगा।" कशिका का मानना है कि बॉलीवुड को अब बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "टैलेंट की कद्र होनी चाहिए, न कि किसी के कपड़े उतारने की। इंडस्ट्री में अभी भी ऐसे लोग हैं जो नई लड़कियों को सिर्फ एक सामान की तरह ट्रीट करते हैं। ये सोच बदलनी चाहिए।"

बॉलीवुड में अब भी है कास्टिंग काउच का साया

कशिका कपूर की यह आपबीती उन सैकड़ों-हजारों स्ट्रगलिंग एक्टर्स की आवाज़ बन सकती है, जो रोज इस दोराहे पर खड़े होते हैं – काम या खुद्दारी। कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब भी कोई नया चेहरा इस पर खुलकर बोलता है, तो इंडस्ट्री का असली चेहरा फिर से बेनकाब हो जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News