जब महिला के सवाल पर हैरान रह गए राहुल गांधी, नहीं दिया जवाब

Wednesday, Apr 04, 2018 - 04:08 PM (IST)

दावणगेरे: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में चुनाव प्रचार के पांचवे दौर में यहां आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उस समय चकित रह गए, जब एक महिला ने उनसे पूछ लिया कि वह और उनकी पार्टी वीराशैव एवं लिंगायत समुदाय के बीच क्यों अलगाव पैदा कर रही है।  गांधी की रैली के दौरान महिला ने कहा कि वह कांग्रेस के नेताओं से यह जानना चाहती है कि उनकी पार्टी दोनों समुदायों के बीच क्यों दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है। 

सिद्दारमैया ने दिया महिला को जवाब
महिला के सवाल से चकित गांधी ने इसे मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की तरफ उछाल दिया,जो उनके पास ही बैठे थे। सिद्दारमैया ने महिला की ओर मुखातिब होकर कहा कि यह उनका स्वयं का निर्णय नहीं है बल्कि लिंगायत समुदाय और विभिन्न मठाधीशों की लंबित मांग थी,जो लिंगायत समुदाय की अलग पहचान और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के विकास के लिए अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने के पक्षधर हैं। यह प्रश्न ऐसे समय में खड़ा हुआ है,जब सिद्दारमैया की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने हाल में कैबिनेट के फैसले के जरिए लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए की अनुशंसा की है। 

Punjab Kesari

Advertising