दूल्हा-दूल्हन की अनाेखी शादी, शून्य से भी कम तापमान में बने जीवनसाथी

Wednesday, Jul 19, 2017 - 11:09 AM (IST)

लंदनः अपनी शादी काे यादगार बनाने के लिए इस कपल ने ब्रिटिश अंटार्कटिक में शून्य से भी कम तापमान में शादी रचाई। यहां गाइड्स के रूप में काम करने वाले जूली बॉम और टॉम सिलवेस्टर की शादी के दौरान तापमान शून्य से भी कम था। इतना ही नहीं, अपनी शादी में इस दुल्हन ने जाे जाेड़ा पहना था, वह वह एक पुराने टैंट से काटकर बनाया गया था। शादी के लिए अंगूठियां भी रिसर्च स्टेशन पर ही बनाई थी, जाेकि पीतल से बनी थी।

शादी के दौरान कपल के 18 सहयोगी कर्मचारी भी मौजूद थे। यह सभी ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे के सबसे बड़े रिचर्स स्टेशन पर काम करते हैं। एडिलेड आइलैंड पर होने वाली यह पहली ऑफिशियल शादी थी। ब्रिमिंघन की रहने वाली 34 साल की टॉम सिलवेस्टर ने कहा, पिछले 10 सालों से मैं और टॉम एक साथ काम कर रहे हैं और दुनिया घूम रहे हैं। अंटार्किटका में शादी करना एक अनोखा अहसास है। इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। 

Advertising