नई तकनीक का कमाल, 300 साल पुराने शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के मंझरिया चौक स्थित करीब 300 वर्ष पुराने बाबा शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया गया है। जैक लिफ्टिंग की इस तकनीक के सहारे उद्देश्वरनाथ शिव मंदिर की ऊंचाई बढ़ जाने से स्थानीय लोग खुश होने के साथ-साथ अचंभित भी हैं।
जैक लिफ्टिंग का कार्य करने वाली कंपनी के संचालक चंदन कुमार ने बताया कि 9 गुंबद वाले मंदिर की बाहरी दीवार 36 इंच व भीतरी 50 इंच चौड़ी है। 18 मजदूरों ने लगभग 2 माह तक नियमित कार्य कर पूरे भवन के गर्भ से कुल 250 जैक लगाए। फिर मंदिर को धीरे-धीरे ऊंचा कर नीचे से ईंटें जोड़ी गईं।
चंदन कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया से मंदिर की मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि इसकी मजबूती पहले से और बढ़ जाएगी। मंदिर के गर्भगृह में पहले की तरह ही एक साथ करीब 50 लोग प्रवेश कर सकेंगे। जीर्णोद्धार हो जाने के बाद मंदिर की क्षमता प्रभावित नहीं होगी। उद्देश्वरनाथ शिव मंदिर के अध्यक्ष सोवालाल महतो ने बताया कि मिट्टी धंसने के कारण मंदिर काफी नीचे हो गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कैंडी, डोनट्स, आइसक्रीम खाने से भी हो सकता है कैंसर! अभी से कर लें Ultra- Processed Food से परहेज

पत्नी ने प्रेमी और जीजा के साथ मिलकर रची खूनी साजिश, 7 लाख की सुपारी देकर पति को उतरवाया मौत के घाट