Baba Vanga On Cancer: कैंसर को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी आई सामने, सच हो गई तो लोगों की जान...
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 07:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं। चाहे इंदिरा गांधी की मौत हो या अमेरिका पर आतंकी हमला, उनके कहे कई वाकये इतिहास में दर्ज हैं। अब एक और भविष्यवाणी फिर से लोगों की जुबान पर है, जिसमें उन्होंने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के इलाज की बात कही थी।
क्या वाकई 2025 में मिल जाएगा कैंसर का इलाज?
बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2025 में विज्ञान इतनी तरक्की कर लेगा कि कैंसर का इलाज खोज लिया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि “वो दिन दूर नहीं जब इंसान कैंसर से डरना छोड़ देगा क्योंकि उसका स्थायी इलाज मिल जाएगा।” वर्तमान समय में विज्ञान की रफ्तार को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी भविष्यवाणी सच हो सकती है। कैंसर का एक खास इंजेक्शन भी तैयार किया जा रहा है जो परीक्षण के अंतिम चरण में है।
मेडिकल साइंस में होगा बड़ा बदलाव
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सिर्फ कैंसर तक ही सीमित नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा था कि साल 2025 से मेडिकल फील्ड में बड़ा बदलाव आएगा। नए इलाज, नई तकनीकें और नई उम्मीदें दुनिया को एक नई दिशा देंगी।
आर्टिफिशियल ऑर्गन का होगा निर्माण
एक और अहम भविष्यवाणी जो बाबा वेंगा ने की थी वह थी लैब में इंसानी अंगों का निर्माण। उन्होंने कहा था कि जो लोग जन्म से अपंग हैं या एक्सीडेंट में हाथ-पैर खो चुके हैं उनके लिए लैब में तैयार किए गए अंग एक वरदान बनेंगे।
आज के समय में प्रोस्थेटिक लिम्ब्स यानी कृत्रिम अंग बड़ी संख्या में बनाए जा रहे हैं और पैरा ओलंपिक्स में कई एथलीट इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। एक बचपन के हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। इसके बाद से ही माना जाता है कि उन्हें दिव्यदृष्टि प्राप्त हुई थी। उन्होंने अपने जीवनकाल में दुनिया से जुड़े कई भविष्य की घटनाओं को पहले ही भांप लिया था। आज उनकी कही गई बातें दुनिया भर में चर्चा का विषय बनती हैं।
भविष्य में और क्या हो सकता है?
बाबा वेंगा ने ये भी कहा था कि आने वाले सालों में मानव जीवन की उम्र बढ़ेगी और विज्ञान इंसान के शरीर को लंबे समय तक जीवित रखने में सक्षम होगा। हालांकि इससे जुड़ी तकनीकें अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई हैं लेकिन शुरुआती संकेत दिखने लगे हैं।