फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के बेडरुम का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, फैंस भड़के

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:17 PM (IST)

नेशलन डेस्क: टीवी की फेवरेट जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका एक बेहद खास और निजी लम्हा, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। दरअसल, दोनों ने अपनी पहली डेट की सालगिरह बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में सेलिब्रेट की और जिसके बाद उसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

बेडरूम वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश

अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर उनके फैंस काफी भड़क गए वही कुछ और फैंस खुश भी हो गए। यह वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की जैन जैसे ही कमरे में प्रवेश करते हैं, वहां का गुलाबों और रोशनी से भरा माहौल उन्हें चौंका देता है। इस पूरे सरप्राइज की तैयारी अंकिता ने खुद की थी।  वीडियो की शुरुआत में विक्की बेहद इमोशनल नज़र आते हैं। कमरे में लगी रोशनी, बिखरे गुलाब, और सजावट से पूरा माहौल एक ड्रीम सीक्वेंस जैसा लगता है। अंकिता विक्की को कमरे से लेकर बाथरूम तक की सजावट दिखाती हैं और फिर उन्हें ढेर सारे गिफ्ट्स देती हैं। दोनों वाइन के ग्लास हाथ में लिए बेहद रोमांटिक अंदाज़ में इस पल का आनंद लेते हैं।

टीवी पर दिखा बीते सालों का साथ

वीडियो के अगले हिस्से में दोनों टीवी पर अपने पुराने वीडियो और खास पलों को साथ मिलकर देखते हैं। कभी हँसी तो कभी इमोशन के साथ यह जोड़ी हर फैन के दिल को छू जाती है।
यह पूरी शाम अंकिता ने विक्की को सपनों की तरह सजाकर तोहफे में दी और विक्की की मुस्कान ने यह बता दिया कि वो कितने खुश हैं।

7 साल का साथ, अब और भी गहरा

अंकिता ने इस वीडियो के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने बताया कि उन्हें और विक्की को साथ रहते हुए 7 साल हो चुके हैं। उन्होंने अपने घर और रिश्ते को मिलकर बनाया है।
हालांकि यह सफर आसान नहीं रहा लेकिन प्यार और एक-दूसरे के साथ ने उन्हें मज़बूत बनाए रखा।

फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

वीडियो वायरल होते ही फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए। किसी ने लिखा “ड्रीम कपल”, तो किसी ने कहा “इन्हें देखकर प्यार पर भरोसा होता है।”
शानदार लोकेशन, भावुक पल और कपल की बॉन्डिंग ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक लहर दौड़ा दी है।

Ankita-Vicky की कैमिस्ट्री बनी इंटरनेट सेंसेशन

यह पहली बार नहीं है जब अंकिता और विक्की ने फैंस को अपने रोमांटिक अंदाज़ से सरप्राइज किया हो। बिग बॉस 17 के बाद से ही इनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अब “लाफ्टर शेफ” शो में भी दोनों की जुगलबंदी लोगों को पसंद आ रही है। उनकी यही अनफिल्टर्ड केमिस्ट्री और गहराता रिश्ता उन्हें टीवी का पावर कपल बना चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News