आर्थिक नुकसान का कारण बनते हैं ये वास्तुदोष, कहीं आपके घर में तो नहीं हैं

Wednesday, Aug 31, 2016 - 02:53 PM (IST)

वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे दोष हैं जिनके घर में होने पर पारिवारिक सदस्यों को बार-बार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। जितना भी पैसा घर में आ जाए लेकिन वह टिक नहीं पाता है। कहीं आपके घर में तो नहीं हैं ये दोष

 

* घर की उत्तर पूर्व दिशा यानि ईशान कोण पर धन के देवता कुबेर का अधिकार माना गया है। इस दिशा में भारी सामान या गंदगी न रहने दें।

 

* उत्तर पश्चिम दिशा में दीवार होने से पारिवारिक रिश्तों में दरार आ जाती है और धन संबंधित समस्याएं बढ़ती हैं।

 

* दक्षिण दिशा पर यम का अधिकार माना जाता है। इस दिशा में खुला भाग होने पर धन और आयु की हानि होती है। 

 

* उत्तर पूर्व दिशा में बना किचन अक्सर घर का बजट बिगाड़ देता है। पश्‍चिम या दक्षिण पूर्व में बनी रसोई अन्न-धन से घर का भंडार भरे रखती है।

 

* घर के हैड का बैडरूम आग्नेय कोण में होने पर परिवार कभी सुख-समृद्ध जीवन नहीं जी सकता।

 

* जिस घर में दक्षिण पश्चिम दिशा अन्य दिशाओं से ज्यादा बढ़ी हुई होती है, वहां सदा आर्थिक परेशानियों का माहौल बना रहता है। पारिवारिक सदस्यों को कानूनी मामलों और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ता है। 

Advertising