वास्तुशास्‍त्र के अनुसार इन कारणों से घर में पैसा नहीं टिकता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 04:02 PM (IST)

आप अच्छाखासा पैसा कमा तो लेते हैं लेकिन चाह कर भी बचत नहीं कर पाते तो इसका कारण घर में वास्तुदोष भी हो सकता है। जब तक आपके कमाए पैसे में बरकत नहीं होगी तब तक आपके धन का संचय नहीं होगा। अमीर बनने के लिए  बचत बहुत जरूरी है।
 
वास्तुशास्‍त्र के अनुसार इन कारणों से घर में पैसा नहीं टिकता
 
* घर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर चढ़ाए गए फूल अथवा हार के सूख जाने पर  उन्हें घर में न रखें।
 
* रात को चावल, दही और सत्तू न खाएं। 
 
* शाम के समय सोना नहीं चाहिए।
 
* घर के उत्तर पूर्व में डस्टबीन न रखें।
 
* नल से अथवा पानी की टंकी से पानी का टपकते रहना। 
 
* घर के वैस्ट कार्नर में किचन होना।
 
* उत्तर पूर्व दिशा में घर की ढ़लान का ऊंचा होना।
 
* जूते पहन कर भोजन न खाएं।
 
* सुबह दांत साफ किए बिना पानी अथवा चाय न पीएं।
 
*  घर की दक्ष‌िण पश्च‌िम द‌िशा में वॉशरूम अथवा पानी की टंकी नहीं होनी चाहिए।
 
* घर में टूटा-फूटा सामान न रखें विशेषकर छत और सीढ़ी के नीचे कबाड़ जमा करके रखने से भी धन की हानि होती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News