दिन-रात मेहनत करने पर भी जेब रहती है खाली, घर में न करें ये काम

Friday, Jul 29, 2016 - 08:10 PM (IST)

क्या आपके पारिवारिक सदस्य दिन-रात मेहनत करने पर भी असफल हो रहे हैं, धन का अभाव है या जेब पैसों से भर तो जाती है लेकिन कब पैसे आए कब खर्च भी हो गए पता न चल रहा हो तो इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। इस सब से बचने के लिए घर में न करें ये काम   
* ब्रह्ममुहूर्त में जब भगवान को फूल चढ़ाएं तो शाम को उन्हें वहां से हटा दें अन्यथा नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जो घर के सदस्यों की प्रगती में बाधा डालता है। 
घर में रखें ये 6 चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
 
* दूध अथवा दूध से बना कोई भी पदार्थ खुला न रखें। उन्हें ढकने में समस्या है तो जाली से ढक दें लेकिन पूरा खुला न छोड़े।
 
* घर की रसोई, मंदिर, तिजोरी अथवा धन स्थान के पास जूते और मौजे नहीं लेकर जाना चाहिए। इससे अशुभता का संचार होता है। 
 
* घर में बनने वाली प्रथम रोटी गाय की बनाएं, घर के सदस्यों को भोजन देने से पहले गौ माता को रोटी खिलाएं। अपने जीवन में इस नियम का पालन करने वाला कभी भी अन्न-धन और सेहत के सुख से वंचित नहीं होता।
घर के वास्तुदोष से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय 
 * घर में पेड़ लगाने से हरियाली आती है और घर में रहने वाले लोग हमेशा स्‍वस्‍थ्‍य रहते हैं लेकिन कई बार आपके द्वारा लगाए गए पेड़-पौधे अच्‍छे परिणाम नहीं देते क्योंकि उनमें वास्तु दोष होता है। प्राय: लोग अपने घरों की फुलवारी में या लॉन में छोटे-छोटे पौधे लगाया करते हैं। 
 
- भवन में कांटेदार पेड़-पौधे लगाने से घर में आर्थिक, शारीरिक एवं मानासिक परेशानियां बनी रहती हैं। घर की दक्षिण दिशा में पाकड़ और कांटेदार पेड़ होने से घर में रोग पनपते हैं। 
 
- घर के दक्षिण में तुलसी का पौधा कठोर यातना देता है।
 
- घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ लगा हो तो इससे घर में भय और निर्धनता आती है। 
 
- घर की पूर्व दिशा में बरगद का पेड़ होने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है । 
Advertising