घर पर ऐसे बिन बुलाए मेहमान आएं तो समझे बरसेगा पैसा, हो जाएंगे वारे न्‍यारे

Friday, Jan 15, 2016 - 11:17 AM (IST)

शास्त्रों में अतिथि को देवताओं के समान माना गया है आपने भी अतिथि देवों भव सुना होगा। ज्योतिष के कालपुरूष सिद्धांत के अनुसार अतिथियों की दिशा उत्तर पूर्व कही गई है। वास्तु के अनुसार भी यह दिशा देवताओं का स्थान माना गया है। इसे वास्तु में इशान कहते हैं। अतिथि भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं जिनके आगमन से धन वृद्धि और जीवन में समृद्धि आती है।

घर पर ऐसे बिन बुलाएं मेहमान आएं तो समझे बरसेगा पैसा, हो जाएंगे वारे न्‍यारे

* किन्नर आने से व्यक्ति की दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं, रोग और कोर्ट केस का समाधान होता है। 

* व्यक्ति के घर अगर दाकोत (तेल मांगने वाला) आ जाए तो शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है।

* संन्यासी घर का दरवाजा खटखटाए तो समझें भाग्य खुलेगा। 

* कोई अपंग भिखारी आए तो राहू से संबंधित समस्याओं का समाधान होता है।

* सफेद कपड़े पहने कोई कंवारी कन्या आए तो टैंशन खत्म होती है।

* 16 श्रृंगार किए हुए नव विवाहिता आए तो जीवन में ऐश्वर्य और भोग विलास में वृद्धि होती है।

* विधवा अगर दान में कुछ मीठा मांगे तो मंगल से संबंधित समस्याएं समाप्त होती हैं।

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Advertising