वास्तु की इन गलतियों से आर्थिक परेशानियां और रोग बना लेते हैं स्थाई बसेरा

Thursday, Jul 30, 2015 - 03:28 PM (IST)

 - घर के मेनगेट के बिल्कुल सामने कोई भी खंबा, पत्थर आदि नहीं होना चाहिए। यह पारिवारिक सदस्यों पर बुरा प्रभाव डालता है।

- जिस घर के लोग मंदिर को गंदा, अंधेरे से युक्त अथवा घर के बेकार सामान का अ़़ड्डा बना कर रखते हैं ऐसे घरों में शत्रु अपना सिर उठाए रखते हैं। आर्थिक परेशानियां, रोग एवं शोक स्थाई बसेरा बना कर रहते हैं।

- देवी-देवताओं की खण्डित मूर्तियां, टूटा कांच अथवा तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं अत: इन्हें घर में न रखें।

- रसोई में मंदिर बनाने से घर वालों का दिमाग सातवें आसमान पर रहता है और परिवार के किसी एक सदस्य को खून संबंधित बीमारी होती है।

- बैड को कमरे के किसी कोने के साथ सटाकर न रखें। इससे वैवाहिक दंपत्ति के साथ रहने के अवसरों में कमी आती है।

- जिस घर में नमी या सिलन रहती है वहां खराब स्वास्थ्य, खुशियों में कमी, धन का नाश और ज्ञान व शिक्षा पाने में रुकावटें आती हैं।

- बेल और लताओं को घर के मुख्य द्वार पर न लगाएं यह अशुभ प्रभाव देती हैं।

Advertising