वास्तुदोष से पैदा हो रहे हैं साईं समाधि मंदिर संबंधित सभी विवाद!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2015 - 04:21 PM (IST)

शिर्डी के साईं बाबा सामाधि मंदिर के मुख्य हाल के पूर्व आग्नेय में थोड़ा बढ़ाव है। वास्तुशास्त्र के अनुसार पूर्व आग्नेय का वास्तुदोष किसी भी प्रकार के विवाद का कारण बनता है जैसे पूर्व आग्नेय में किसी भी प्रकार का बढ़ाव हो, किसी भी प्रकार की नीचाई हो, मार्ग प्रहार या द्वार हो। मुख्य हाॅल के पूर्व आग्नेय के बढ़ाव के कारण समाधि मंदिर के ट्रस्टियों के मध्य थोड़ा-बहुत विवाद तो हमेशा से ही रहा है। इस बढ़ाव वाले भाग में एक द्वार था जो हमेशा बंद रहता था, लेकिन मंदिर ट्रस्टियों द्वारा कुछ माह पूर्व ही दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए इस द्वार को मुख-दर्शन के लिए खोल दिया। पूर्व आग्नेय के बढ़ाव के वास्तुदोष के साथ-साथ जब से यह द्वार खोला गया तब से पूर्व आग्नेय का वास्तुदोष इतना ज्यादा प्रभावी हो गया कि द्वार के खुलने के कुछ दिनों बाद ही साईं बाबा को लेकर शंकराचार्य जी ने विवादास्पद बयान देकर पूरे देश में एक नया विवाद छेड़ दिया।

साईं समाधि मंदिर से संबंधित सभी विवादों को समाप्त करने के लिए मंदिर के ट्रस्टिों को चाहिए कि सबसे पहले पूर्व आग्नेय का द्वार बंद करें और फिर हाल के पूर्व आग्नेय के बढ़ाव को तोड़कर सीधा करने के साथ-साथ इस द्वार को हटा कर यहां दीवार बना दें।

वास्तुगुरू कुलदीप सलूजा

thenebula2001@yahoo.co.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News