Feng Shui Tips: मोटे लोग बिना किसी मेहनत के बन सकते हैं स्लिम

Tuesday, Apr 26, 2016 - 01:53 PM (IST)

आधुनिक परिवेश में लोगों के रहन-सहन का तरीका बदल गया है। सारा दिन बैठकर काम करने, बेवक्त खाने-पीने और जंक फूड की वजह से वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। हालांकि मोटापे के शिकार लोगो के दिमाग में किसी न किसी कोने में इस बात की टैंशन जरूर होती है कि बढ़ते वजन को कम कैेसे किया जाए जो लोग इस बात को गंभीरता से लेते हैं वो जिम में वर्कआउट करना शुरू कर देते हैं और कुछ लोग अपने खाने-पीने की आदतों को सुधारने लगते हैं। फेगशुई में भी वजन कम करने के टिप्स बताए गए हैं जिसे रोजमर्रा के जीवन में अपनाकर बिना किसी मेहनत के बन सकते हैं स्लिम

* डायनिंग रूम अथवा जिस स्थान पर भोजन करते हैं वहां की दीवारों पर हल्का रंग करवाएं।

* गहरे रंगों से भूख ज्यादा लगती है। भोजन करने की प्लेट और मेज पर बिछाए गए कपड़े का रंग हल्का होना चाहिए। फेंगशुई की मानें तो काले और नीले रंग की प्लेट और टेबल क्लॉथ का उपयोग करने से खाने के प्रति इच्छा कम होती है और वजन नियंत्रण में रहता है।

* भोजन को अपने सामने देखकर उस पर टूट नहीं पड़ना चाहिए। फेंगशुई और धार्मिक शास्त्रों के अनुसार भोजन को पहले भगवान को समर्पित कर प्रार्थना करें फिर खाएं। 

* डाइनिंग टेबल और किचन में ताजे फल और फूल रखें। 

* फ्रीज और डाइनिंग टेबल के आगे दर्पण लगाएं। 

* सूरज की रोशनी रसोई और डाइनिंग एरिया में प्रयाप्त मात्रा में पंहुचनी चाहिए।

* अपने जूतों अथवा चप्पलों को ऐसी जगह रखें जहां से आते-जाते आपकी नजर उन पर पड़ती रहे।

* घर में सेहतमंद लोगों की तस्वीरें लगाएं। 

Advertising