चीन का वास्तु फेंगशुई अपनाएं, निश्चित मिलेगी सफलता और वैभव
punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2015 - 01:21 PM (IST)

पॉजिटिव अथवा नेगेटिव ऊर्जा व्यक्ति के चारों ओर अपनी प्रभाव बना कर रखती है। जिससे की उसकी सोचने-समझने की प्रकिया भी प्रभावित होती है। सकारात्मक सोच से ही सफलता और वैभव प्राप्त किए जा सकते हैं। चीन के वास्तु फेंगशुई में बहुत सारी ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिससे घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती।
* सुख-समृद्धि के लिए घर, दुकान अथवा दफ्तर में बांस का पौधा लगाएं।
* विंड चाइम को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
* घर में ड्रैगन की मूर्ति अथवा चित्र रखने से घर को सुरक्षा कवच प्राप्त होता है। बुरी नजर अथवा ऊपरी बाधाएं घर में प्रवेश नहीं कर सकती।
* मुख्यद्वार के गेट के हैंडल पर तीन चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे से बांधकर दरवाजे के अंदर की ओर लटकाएं। संपत्ति और सौभाग्य कभी घर से बाहर नहीं जाएंगे।
* घर की ईस्ट अथवा वॉशरूम में मिट्टी के पात्र में नमक डाल कर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा अपना प्रभाव बनाए रखती है। हर रोज नमक को बदलें।
* सुख शांति बनाए रखने के लिए घर के हॉल अथवा आफिस में धातु से बनी मूर्तियां सजाएं।
* झरने, नदी की तस्वीरें उत्तर दिशा में लगाएं।
* मैरीड लाईफ में प्रेम और रोमांस को बढ़ाने के लिए बैडरूम में लव बर्ड और मैंडरेन डक को सजाएं।
* घर की ईस्ट में तीन हरे पौधे मिट्टी के बर्तन में रखें।
* घर के नॉर्थ ईस्ट में तालाब अथवा फव्वारा लगाने से शुभता का संचार होता है।