सेहत और धन के राज बयां करती है रसोई आईए जानें कैसे

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2015 - 11:41 AM (IST)

किसी भी घर का मुख्य स्थान होती है रसोई। महिलाओं के दिन की शुरूआत से लेकर रात को सोने तक अधिकतर समय यहीं पर व्यतित होता है। तभी तो महिलाओं को घर की अन्नपूर्णा कहा जाता है। यदि रसोई में वास्तुदोष हो तो घर में रहने वाले लोगों की सेहत और धन पर भी वह अपना प्रभाव डालता है। यही नहीं पारिवारिक सदस्यों की सेहत और धन के राज भी बयां करती है रसोई आईए जानें कैसे-  

* रसोई का निर्माण दक्षिण पूर्व दिशा में करें। इससे पारिवारिक सदस्यों में प्रेम बना रहता है।

* रसोई उत्तर दिशा में होने से धन के रास्ते में कोई बाधा नहीं आती। 

* पूर्व दिशा में रसोई होने से घर में धन संबंधित कोई परेशानी नहीं होती लेकिन सारा घर मुख्य महिला के इशारों पर नाचता है फिर भी वो कभी खुश नहीं रहती। स्त्री रोग, पित्त रोग एवं नाड़ी संबंधी रोगों से परेशान रहती हैं।

* गैस स्टोव और इंडक्शन चूल्हे को दक्षिण पूर्व दिशा में रखें, दीवार से कम से कम 3 इंच की दूरी होनी चाहिए और चूल्हे के ऊपर शेल्फ नहीं होनी चाहिए।

* खाना बनाते समय गृहणी अपना चेहरा पूर्व दिशा में रखें। 

* सिंक को रसोई के उत्तर-पूर्व में बनवाएं। जल और अग्नि में वैर भाव होता है इसलिए  सिंक और चूल्हे को एक सीध में नहीं रखना चाहिए।

* इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को दक्षिण पूर्व अथवा दक्षिण दिशा में रखना चाहिए।

रसोई व्यवस्थित, शुद्ध और साफ-सुथरी होनी चाहिए। ऐसी रसोई में देवी-देवता अपना स्थाई वास बना लेते हैं जिससे घर में कभी भी धन और सुख-समृद्धि की कमी नहीं रहती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News