घर में करें न ऐसे काम पद, आर्थिक स्थिती और प्रतिष्ठा को होता है नुकसान

Sunday, Sep 06, 2015 - 11:25 AM (IST)

घर में बहुत से ऐसे काम होते हैं जो हम अनजाने में कर देते हैं जिससे हमारीजीवनशैली और बहुत हद तक भविष्य भी प्रभावित होता है। घर के किसी एक व्यक्ति द्वारा की गई भूल सारे पारिवारिक सदस्यों के पद, आर्थिक स्थिती और प्रतिष्ठा को नुकसान पंहुचाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर में आनंद, स्थिरता, संतोष और तरक्की चाहते हैं तो घर में करें न ऐसे काम-

सप्ताहिक सितारे: क्या है इन सात दिनों का रहस्य

यात्रा: उन स्थानों की जहां श्री राधा कृष्‍ण का होता था मिलन, देखें तस्वीरें

जीवन में कभी भी संकट उत्पन्न होने पर करें इन मंत्रों का जप

* दूध के बर्तन को कभी भी खुला न रखें। हमेशा ढक कर रखें अन्यथा धन की हानि होती है। 

 
* बोनसाई और कंटीले पौधे घर में लगाने से नकारात्मकता फैलती है साथ ही घर में कलह का माहौल रहता है।
 
* घर में रामायण और महाभारत ग्रंथों को रखना उनका पाठ करना दैवीय शक्तियों को निमंत्रण देता है लेकिन उनकी घटनाओं को दिखाने वाले चित्र लगाने से परिवार में खट-पट रहती है।
 
* घर के नार्थ ईस्ट में वजनी पुतले अथवा बुत न रखें।
 
* रोग और शोक से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो बैडरूम में बैड के नीचे जूते-चप्पल न रखें। 
 
* बैड के पीछे लोहे की अलमारी न रखें और न ही बैड पर लोहे के शो-पीस सजाएं। 
 
* घर के मध्य में पानी की टंकी, हैंडपंप, घड़ा अथवा अन्य जल के स्रोत नहीं होने चाह‌िए। इसे आए दिन धन संबंधित परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है।
 
* पेंटिंग, मूर्तियां, तस्वीर, पर्दे आदि घर की शोभा बढ़ाते हैं लेकिन किसी भी कमरे की दीवार या पर्दों पर कहीं भी हिंसक पशु-पक्षियों के, उदासी  भरे, रोते हुए, डूबते हुए सूरज या डूबते हुए जहाज, स्थिर (ठहरे) हुए पानी की तस्वीर, पेंटिंग या मूर्तियां लगाना अच्छा नहीं है । इससे आर्थिक नुक्सान होता है और जीवन में निराशा एवं तनाव बढ़ता है।
 
Advertising