घर को खाक में मिला सकता है कबाड़, रखें कुछ बातों का ध्यान

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2015 - 01:25 PM (IST)

घर की बेकार पड़ी वस्तुओं को कबाड़ घर में रखने का चलन सदियों से रहा है। घर की अनुपयोगी वस्तुएं बेतरतीब तरीके से कबाड़ घर में फेंक दी जाती हैं। जो न तो देखने में अच्छी लगती हैं और इससे जो नकारात्मकता फैलती है वो अलग से। वास्तु के लिहाज से भी ये ठीक नहीं माना जाता। कबाड़ घर को खाक में मिला सकता है  लेकिन कुछ ऐसे टिप्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं जिससे वास्तुदोष दूर किए जा सकते हैं। 

1 कबाड़ घर में कोई भी पारिवारिक सदस्य अाराम नहीं करे, न ही उसे किराए पर दें।

2 कबाड़ घर का दरवाजा आग्नेय, ईशान अथवा उत्तर दिशा में नहीं होना चाहिए। 

3  इसके नीचे तहखाना न बनाएं।

4 काले रंग का पेंट करवाएं।

5 यहां पानी की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।

6 दरवाजा टिन अथवा लोहे का होना चाहिए और डबल डोर न होकर सिंगल डोर का होना चाहिए।

7 कबाड़ घर के किसी भी कोने में सीलन नहीं होनी चाहिए।

8 कोई भी धार्मिक चित्र न लगाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News