वास्तुदोष: आप चाहे जितना पैसा कमा लें, आपके पास कुछ नहीं बचेगा

Sunday, Aug 02, 2015 - 01:00 PM (IST)

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो पैसा तो बहुत कमाते हैं लेकिन उसे संचय नहीं कर पाते घर में पैसा आते ही कोई न कोई अनचाहा खर्च आ जाता है। कहीं आपका धन को रखने का स्थान वास्तुदोष से ग्रस्त तो नहीं है।

सात दिनों का राशिफल: क्या कहती है आपकी राशि

* अधिकतर लोग घर का रूपया-पैसा तिजोरी में रखते हैं अगर नहीं भी रखते तो जहां भी आप अपना किमती सामान रखते हैं उसका दरवाजा नॉर्थ या ईस्ट में ही खुलना चाहिए क्योंकि यह दिशा धन के स्वामी कुबेर जी की होती है और उनकी नजर बिना किसी रूकावट के हमारे धन पर पड़नी चाहिए। ऐसा करने से कुबेर जी हमेशा आप पर मेहरबान रहेंगे।

* घर के जिस स्थान पर आप अपना धन, पर्स, ज्वेलरी या अन्य किमती सामान रखते हैं उस स्थान पर स्वास्तिक बनाएं और शुभ लाभ लिखें। 

* घर की नॉर्थ दिशा सदैव साफ-सुथरी रखें। वहां पर कभी भी कूड़ा अथवा कबाड़ न रखें।

* धन के स्वामी कुबेर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे इसके लिए अंधे लोगों की जहां तक संभव हो मदद करें। 

Advertising