घर में पेड़ -पौधे लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 10:15 AM (IST)

घर में पेड़ लगाने से हरियाली आती है और घर में रहने वाले लोग हमेशा स्‍वस्‍थ्‍य रहते हैं लेकिन कई बार आपके द्वारा लगाए गए पेड़-पौधे अच्‍छे परिणाम नहीं देते क्योंकि उनमें वास्तु दोष होता है। तो आइए जानें वास्तु दोष कैसे दूर करें-

- घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ लगा हो तो इससे घर में भय और निर्धनता आती है ।

- घर की पूर्व दिशा में बरगद का पेड़ होने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है ।

- घर की दक्षिण दिशा में पाकड़ और कांटेदार पेड़ होने से घर में रोग पनपते है ।

- घर की दक्षिण दिशा में गूलर का पेड़ शुभ फलदायक होता है ।

- घर के पिछवाड़े या दक्षिण की ओर फलदार वृक्ष शुभ होते हैं ।

- घर के उत्तर में गूलर और नींबू का पेड़ होने से आंखों संबंधित बीमारियां होती है।

- पूर्व और उत्तर दिशा में फलदार पेड़ लगाने से संतान पीड़ा अथवा बुद्धि नाश होता है।

- तुलसी का पौधा घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं ।

- घर के दक्षिण में तुलसी का पौधा कठोर यातना देता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News