तीन स्थानों के अलावा अन्य दिशा में लिफ्ट लगाने से हो सकता है नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 11, 2015 - 09:28 AM (IST)

आजकल बढ़ती आबादी और घटती जगह के कारण जिस तरह बहुमंजिला इमारतें बनने का चलन बढ़ता जा रहा है, जिनमें ऊपर की मंजिलों में जाने के लिए लिफ्ट लगी रहती है। जब लिफ्ट को लगाया जाता है तब वहां लिफ्ट के नीचे लगी केबल के लिए जमीन में गड्ढा करना पड़ता है। किसी भी भवन के वास्तु में किसी भी प्रकार के गड्ढे अपनी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

गड्ढे केवल उत्तर और पूर्व दिशाओं और ईशान कोण में ही शुभ होते हैं इसलिए लिफ्ट को भवन की इन्हीं दिशाओं में लगाना चाहिए। ताकि लिफ्ट के लिए बना गड्ढा वहां रहने वालों के लिए वास्तुनुकूल होकर लाभदायक हो, किन्तु ईशान कोण में लिफ्ट लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि ईशान कोण में गड्ढा तो बनाया जा सकता है परन्तु ईशान कोण में लगी किसी भी प्रकार की मशीन सही ढंग से काम नहीं करती और बार-बार खराब होती रहती है।

लिफ्ट बार-बार खराब ना हो, इसलिए लिफ्ट ईशान कोण में नहीं लगाना चाहिए। भवन में इन तीन स्थानों के अलावा किसी अन्य दिशा में लिफ्ट लगाते हैं तो वहां लिफ्ट काम तो अच्छा करेगी, किन्तु उसकी केबल के लिए जमीन में बनाया गया गड्ढा अपनी दिशा स्थान के अनुसार कुप्रभाव जरूर दिखाएगा।

आजकल कई लिफ्ट ऐसी आती हैं जिसके नीचे केबल के लिए गड्ढा नहीं करना पड़ता। विशेषतौर पर उद्योगों में उपयोग होने वाली सर्विस लिफ्ट इसी तरह की होती है। ऐसी लिफ्ट को ईशान कोण और ब्रह्मस्थल को छोड़कर किसी भी दिशा में लगाया जा सकता है।

- वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा

thenebula2001@yahoo.co.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News