इस दिशा में न बनाएं ओवर हैड वाटर टैंक

Friday, Feb 06, 2015 - 12:46 PM (IST)

पानी रखने के लिए भवन का ओवर हैड टैंक (छत पर पानी का टंकी) बनाया जाता है। ओवर हैड टैंक भवन के नैऋत्य कोण से लेकर वायव्य कोण तक घर की पश्चिम दिशा की दीवार के साथ कहीं पर भी बनाना उत्तम होता है। 

इसे मध्य दक्षिण में भी बनाया जा सकता है। बाकी दिशाओं में ओवर हैड टैंक नहीं बनाना चाहिए। विशेषतौर पर ईशान कोण एवं आग्नेय कोण में तो बिल्कुल नहीं बनाना चाहिए। छत पर पानी की टंकी की लम्बाई, चैड़ाई, ऊंचाई 4,6,8,10,11 फीट के किसी माप में रख सकते हैं, जैसे 4’x6’x6’, 6’x6’x6’, 4’x10’x8’ ।

- वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा

thenebula2001@yahoo.co.in

Advertising