आदिवासी लडकी के अपहरण मामले में गुस्साई भीड़, आरोपी के घर और दूकान में की तोडफोड़

Saturday, Mar 03, 2018 - 05:35 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के नौगांव इलाके में एक कबाड़ी द्वारा कथित रूप से अगवा की गई 9 साल की एक आदिवासी लड़की के बरामद होने के बाद भीड़ ने कबाड़ी की दुकान और घर में तोडफ़ोड़ की। इथना ही नहीं उस इलाके में रहने वाले बाकी कबाडिय़ों के वाहनो में  भी आग लगा दी।

पुरोला के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि लड़की होली के लिए गुरूवार को रंग खरीदने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। राणा ने बताया कि कल जब बच्चे रंग खेल रहे थे तो उन्होंने एक लड़की के मदद के लिए पुकारने की आवाज सुनी। उन्होंने बड़ों को ये बात बताई और लापता लड़की एक बाथरूम में बंद मिली।

उन्होंने बताया कि लड़की को बचाया गया और मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । लड़की की गर्दन पर रस्सी के रगड़ के निशान हैं, जिससे लगता है कि उसे यातना दी गई है। अधिकारी ने बताया कि युवकों की भीड़ ने आरोपी के घर और दुकान में तोडफ़ोड़ की और इलाके में रहने वाले कबाडिय़ों के घरों के बाहर खड़ी एक कार और 2 मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
 

Advertising