हरिद्वार के पुरोहित की मांग, कहा- धार्मिक क्रियाकलापों की अनुमति दे सरकार

Friday, May 22, 2020 - 06:52 PM (IST)

हरिद्वार/ब्यरो। श्री गंगा सभा की अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित सहायक सभा ने राज्य सरकार से समस्त तीर्थ स्थलों, मठ मंदिरों, पौराणिक सिद्ध पीठ पर पूजा अर्चना और धार्मिक क्रियाकलापों की अनुमति देने की मांग की है। 
 

सभा के सचिव आशीष मारवाड़ी ने कहा कि हर की पौड़ी के साथ-साथ चारधाम यात्रा, माया देवी, मनसा देवी, चंडी देवी, सुरेश्वरी देवी मंदिर, दक्ष प्रजापति, बिल्केश्वर महादेव मंदिर, दरिद्र भंजन आदि सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति अति शीघ्र सरकार को देनी चाहिए।


उन्होंने कहा, श्रद्धालुओं की आस्था एवं श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए हर की पौड़ी सहित विभिन्न पौराणिक मंदिरों को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले जाएं। केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन लॉकडाउन के दौरान धर्मनगरी की जनता करती चली आ रही है। सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य जरूरी दिशा निर्देशों के साथ सरकार को सनातन धर्मावलंबियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए अनुमति प्रदान करनी चाहिए।

Murari Sharan

Advertising