शीतकालीन सत्र में विपक्ष सरकार का सहयोग कर प्रदेश के विकास में करे सहयोग: कौशिक

Sunday, Dec 03, 2017 - 07:28 PM (IST)

हरिद्वार: प्रदेश सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकार का प्रयास होगा की सत्र में अधिक से अधिक प्रस्ताव पारित किए जा सके तथा सत्र बिना किसी रूकावट के सम्पन्न हो। 

वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सत्र में सरकार को मुद्दों पर घेरने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहेगा। ऐसे में 7 से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विभिन्न राजनीतिक विशेषज्ञों की निगाहें लगी हुई हैं। सत्र शुरू होने से पहले सरकार द्वारा विपक्षी दल के नेताओं से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें सदन में सत्र के दौरान उनसे सहयोग करने की दिशा में मनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का अंग कहा जा सकता है। 

शीतकालीन सत्र को लेकर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व नगर विकास मंत्री मदन कौशिक  ने बताया कि सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र को बुलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी विभागों के आलाधिकारियों से सम्बन्धित विभागों का लेखा-जोखा तैयार करवा लिया गया है ताकि सत्र के दौरान किसी भी विभाग के बारे में जानकारी मांगे जाने पर सम्बन्धित सूचना उपलब्ध करवाई जा सके। 
 

Advertising