उत्तराखंडः ओलावृष्टी के साथ हुई बारिश से किसानों को मिली राहत

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 01:42 PM (IST)

बागेश्वर(जगदीश उपाध्याय): उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार सुबह से बारिश होने से जहां एक ओर ठंडक फिर से लौट आई है, वहीं दूसरी तरफ बागवानी और फसल के लिए बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को भी राहत मिली है। 
PunjabKesari
बागेश्वर जिले में सुबह से निचले इलाकों में बारिश हुई। वहीं पिंडर घाटी के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। किसानों के अनुसार पूर्व में हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली है। बारिश से गेहूं, मसूर, मटर और सरसों खेती के साथ ही फल, सब्जियों को काफी फायदा मिलेगा।  बारिश और बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन ने आपदा सहित सभी विभागों को सतर्क कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News