उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के लिए राहत उपायों की घोषणा की

Thursday, Aug 26, 2021 - 08:14 PM (IST)

देहरादून, 26 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को बिजली समेत कई क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्य विधानसभा में विभिन्न घोषणा की ।
धामी ने कहा कि उपभोक्ताओं को देर से भुगतान पर अधिशुल्क और बिजली बिलों के नियत शुल्क में तीन महीने की छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले छह माह तक सार्वजनिक वाहन सेवा कर तथाा पंजीयन एवं फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण में देरी पर लगने वाले विलंब शुल्क में भी छूट दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि लगभग 8,300 "पर्यावरण मित्रों" को पांच महीने के लिए प्रत्येक को 2,000 रुपये की मासिक नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पीएम स्वनिधि के तहत पंजीकृत सभी लाभार्थियों को पांच महीने के लिए 2,000 रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी घोषणा की कि पानी और सीवर उपभोक्ताओं से दिसंबर तक एक बार में सभी बकाया भुगतान करने पर कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कोविड महामारी के दौरान सराहनीय कार्य के लिए आशा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए धामी ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें पांच महीने के लिए प्रति माह 2,000 रुपये का भुगतान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उनके काम में मदद करने के लिए एक-एक टैबलेट डिवाइस भी दिया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising