उत्तराखंड वन विभाग ने 79.83 लाख रुपए के सात ईकोटूरिज्म प्रस्ताव स्वीकृत किए

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 07:25 PM (IST)

देहरादून, 10 जून (भाषा) उत्तराखंड वन विभाग ने बृहस्पतिवार को ईकोटूरिज्म संबंधी सात प्रस्ताव पारित करते हुए उनके लिए 79.83 लाख रुपए स्वीकृत किए।

प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की अध्यक्षता में यहां ईकोटूरिज्म कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप इन प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए संबंधित प्रभागीय वन अधिकारियों को इन्हें शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए गए ।

स्वीकृत प्रस्तावों में 15.83 लाख रुपए की लागत से चन्द्रबनी खालसा में कुमांऊनी मंदिर के पास वन विभाग द्वारा पार्क का निर्माण, 10 लाख रुपए की लागत से क्यारी नागटिब्बा सुरकण्डा तक ट्रेक मार्ग का निर्माण, 15 लाख रुपए की लागत से तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फांटो क्षेत्र में सफारी जोन का निर्माण और 10 लाख रुपए की लागत से ऋषिकेश में संजय झील का सौन्दर्यीकरण कर उसे साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना शामिल हैं ।

ईकोटूरिज्म कोर कमेटी के सदस्य सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि यह धनराशि प्रभागीय वनाधिकारियों को जारी की जा रही है और उनसे इन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News