हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कंपनी के परिसर में सीबीआई की छापेमारी

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 10:39 PM (IST)

हरिद्वार, 19 मार्च (भाषा) हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर साफ—सफाई का काम देखने वाली एक कंपनी के परिसर में शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने छापेमारी की है।

रेलवे स्टेशन सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी के बारे में अनियमितता और घोटाले की शिकायतें प्राप्त होने के बाद छापेमारी की यह कार्रवाई की गई है।

करीब चार घंटों तक छापेमारी कर कंपनी के दस्तावेजों को जांचा गया और कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने सीबीआई द्वारा छापेमारी की जाने की पुष्टि की लेकिन कहा कि इससे अधिक उन्हें जानकारी नहीं है।

इसी बीच, रेलवे महाप्रबंधक का शनिवार का दौरा भी टाल दिया गया है। हालांकि, इसके कारण अभी तक नहीं बताए गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रेलवे के महाप्रबंधक को हरिद्वार आना था लेकिन फिलहाल उनका कार्यक्रम टल गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News