ऋषिगंगा नदी पर बना पुल यातायात के लिए खुला

Friday, Mar 05, 2021 - 11:17 PM (IST)

देहरादून, पांच मार्च (भाषा) चमोली जिले के रैंणी क्षेत्र में ऋषिगंगा नदी पर बने नए बेली ब्रिज को शुक्रवार को यातायात के लिए खोल दिया गया जिससे पिछले माह आई प्राकृतिक आपदा के बाद से मुख्य भाग से कट गए क्षेत्र के 13 गांवों का संपर्क पुन: बहाल हो गया।

200 फुट स्पान वाले इस बेली ब्रिज को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने तैयार किया है। इस पुल की वहन क्षमता 30 टन है।

बीआरओ की शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता एएस राठौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि बेली ब्रिज का काम 25 फरवरी को शुरू किया गया था जिसे 20 मार्च की समयसीमा से 15 दिन पहले पूरा करने के लिए 250 मजदूर व बीआरओ के 25 अभियंता दिन—रात जुटे रहे।

सात फरवरी को ऋषिगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ से ऋषिगंगा तथा आसपास के क्षेत्र में भारी तबाही मची थी जिसमें कई सड़कें और पुल भी बह गए थे और इससे नदी के दूसरी तरफ बसे 13 गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising