उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 09:31 PM (IST)

देहरादून, 15 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए वहीं छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 141 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,465 हो गयी है । नए मामलों में से सर्वाधिक 51 मामले देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 37, हरिद्वार में 13 और उधमसिंह नगर में 12 नए मामले सामने आए हैं ।
शुक्रवार को प्रदेश में छह और मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1602 मरीज जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में शुक्रवार को 234 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 89182 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2406 है ।
कोविड-19 के 1275 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News