गंगा में चलाया गया सफाई अभियान

Sunday, Oct 18, 2020 - 08:55 PM (IST)

हरिद्वार, 18 अक्टूबर (भाषा) स्वयंसेवी संस्थाओं ने रविवार को गंगा नदी की सफाई के लिए अभियान चलाकर इस दौरान उसकी तलहटी से सैकड़ों टन कचरा, निष्प्रयोज्य कपड़े और फूल निकाले।

अगले साल यहां होने वाले महाकुंभ के मेलाधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में यह सफाई अभियान दिन भर चला।

इस मौके पर मेलाधिकारी रावत ने कहा कि गंगा सफाई को जन आन्दोलन का रूप दिया जाएगा और कुंभ मेला -2021 में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और निर्मल गंगा के बीच भव्य और दिव्य आस्था का अनुभव होगा।

रावत ने हरिद्धार आने वाले यात्रियों से कपड़े, टूटी मूर्तियां व अन्य वस्तुएं तथा अन्य प्रकार की गंदगी गंगा नदी में प्रवाहित नहीं करने और उन्हें स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देने की भी अपील की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising