उत्तराखंड में चार और कोविड मरीजों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 12:29 PM (IST)

देहरादून, 30 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को चार और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी और संक्रमण के 199 नए मामले आने से पीड़ितों की कुल संख्या 7,065 हो गयी ।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से पीड़ित 21 साल के एक पुरुष मरीज ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा, जबकि 36 वर्षीया एक महिला और 53 वर्षीय एक पुरुष की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हुई । 64 वर्षीय एक महिला की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई । प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 76 हो गयी है ।

उधर, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 74 ताजा मामले देहरादून में मिले हैं जबकि हरिद्वार में 47 मामले सामने आए हैं ।

प्रदेश में अब तक कुल 3,996 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,955 है ।

प्रदेश में कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News