उत्तराखंड में मिले कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले

Monday, Jul 13, 2020 - 08:55 PM (IST)

देहरादून, 13 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 71 नए मामले सामने आने से महामारी से पीडितों की संख्या 3608 हो गयी जबकि दो और रोगियों ने इस बीमारी के चलते दम तोड दिया ।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड 19 से पीडित एक 55 वर्षीय मरीज ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जबकि एक 45 वर्षीय मरीज ने देहरादून में अंतिम सांस ली । अब तक प्रदेश में कोविड-19 के 49 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।
कोरोना वायरस के नये मामलों में सर्वाधिक 38 मरीज उधमसिंह नगर जिले के हैं जबकि 11 हरिद्वार जिले, सात देहरादून जिले तथा छह नैनीताल जिले के हैं ।
बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को 70 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 2856 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 671 है ।
कोविड-19 से पीडित 32 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising