उत्तराखंड में 28 नए मामले, तीन और की मृत्यु

Wednesday, Jul 08, 2020 - 09:01 PM (IST)

देहरादून, आठ जुलाई :भाषा: उत्तराखंड में बुधवार को कोविड—19 के 28 नए मामले सामने आने से महामारी से पीडितों की संख्या 3258 हो गयी जबकि बीमारी से ग्रस्त तीन और मरीजों ने दम तोड दिया ।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित 79 वर्षीय पुरूष मरीज ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में दम तोडा । एक 52 वर्षीय पुरूष रोगी की मृत्यु देहरादून जिले के जौलीग्रांट में हिमालयन इंस्टीटयूट में हुई जबकि एक अन्य 51 वर्षीय पुरूष मरीज पौडी जिले के कोटद्वार बेस अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया । अब तक प्रदेश में कोविड—19 से कुल 46 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।
बुधवार को आए ताजा मामलों में सर्वाधिक नौ मरीज देहरादून जिले के हैं जबकि छह हरिद्वार, चार—चार पौडी और उत्तरकाशी, तीन उधमसिंह नगर और दो नैनीताल जिले के हैं ।
बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में बुधवार को 29 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 2650 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 534 है ।
प्रदेश में कोविड-19 के 28 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising