केंद्र ने सुमाडी एनआईटी के लिए मंजूर किए 909.85 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 04:35 PM (IST)

देहरादून, दो जुलाई :भाषा: केंद्र ने उत्तराखंड में गढ़वाल जिले के सुमाडी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान :एनआईटी: के स्थायी परिसर के लिए 909.85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कुल धनराशि में से 831.04 करोड़ रुपये संस्थान का स्थायी परिसर बनाने में तथा 78.81 करोड़ रुपये फिलहाल श्रीनगर में चल रहे अस्थायी परिसर में छात्रावास तथा प्रयोगशालाओं समेत अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने में खर्च किए जाएंगे ।

इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेशवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने व्यय पर संस्थान के लिए बिजली-पानी की व्यवस्था करेगी और सड़क का निर्माण करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनआईटी के स्थायी परिसर के निर्माण से प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तथा साथ ही क्षेत्रवासियों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News